Lok Sabha: आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर गरजे Amit Shah, 'रोकने की जिनकी जिम्मेदारी थी वो England में..'

Parliament के Winter Session में आज Jammu Kashmir Reservation Bill और Jammu Kashmir Reorganisation Bill को सहमति मिल गई है। इस दौरान Amit Shah ने सभी पार्टियों का धन्यवाद किया। साथ ही आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रोकने की जिनकी जिम्मेदारी थी वो England में Vacation कर रहे थे।