Lok Sabha Election से पहले UP में Akhilesh Yadav से ज्यादा 'भाभीजी' Dimple Yadav की चर्चा ?
Lok Sabha Election 2024 में Uttar Pradesh की Mainpuri Seat पर 3rd Phase में 7 मई को Voting होगी। मैनपुरी सीट के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और 19 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है। Election Commission ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस मौके पर SP MP और Akhilesh Yadav की पत्नी Dimple Yadav ने कहा कि चुनावी मुद्दों से भटकाने के लिए BJP दूसरे मुद्दों पर जनता का ध्यान आकर्षित कर रही है। वैसे सवाल ये भी है कि Lok Sabha Election से पहले UP में Akhilesh Yadav से ज्यादा 'भाभीजी' Dimple Yadav की चर्चा ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited