सबसे बड़े चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। Election Commission ने घोषणा कर दी है कि Lok Sabha Election के लिए 7 Phases में वोट डाले जाएंगे। 19 April को पहले चरण का मतदान होगा, 26 April को दूसरे चरण की Voting होगी, तीसरे चरण के लिए 7 May को वोट डाले जाएंगे, 13 May को चौथे चरण की Voting होगी, पांचवे चरण के लिए 20 May को मतदान होगा। 25 May को छठा और 1 June को सातवें चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को चुनावों के नतीजे(Election Result) आएंगे। तो उससे पहले आप भी जान लीजिए ज़रा जनता का मूड़ !