Lok Sabha में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच Gaurav Gogoi ने Modi सरकार से पूछे तीखे सवाल !

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए No Confidence Motion पर लोकसभा में आज बहस जारी है। जहां Congress की तरफ से Gaurav Gogoi ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव Manipur के इंसाफ के लिए लाए हैं। वहींसवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए। पीएम मोदी मौन क्यो हैं? साथ ही कहा कि सरकार वाजपेयी जी का राजधर्म याद रखे। देखिए ये पूरी खबर