Love Jihad पर Ahmad Ayyaz ने Islam को लेकर कही ऐसी बात, धर्मगुरु Rawat ने 'पटौदी खानदान' की दिला दी याद !

देश में आए दिन Love Jihad के मामले सामने आ रहे हैं। बीतें दिनों Bhopal के शिवनगर कॉलोनी में हिंदुओं को लालच देकर ईसाई बनाने की खबर आई थी। जहां हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया था कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग धर्मांतरण करा रहे हैं। वहीं अब धर्मांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बेहद सख्त टिप्पणी की है। इसी मुद्दे को लेकर बीच डिबेट में अहमद अयाज ने जब इस्लाम में लिखी बातों का जिक्र किया तब हिन्दू धर्मगुरु Dr HS Rawat ने पटौदी खानदान का उदाहरण देकर देखिये कैसे समझाया।