'LPG Cylinder के दाम घटने से Ujjwala Yojana धारकों को डबल फायदा'- Smriti Irani का बड़ा बयान
आज यानी की मंगलवार को केंद्र सरकार ने (Narendra Modi Government) महंगाई से लोगों को राहत देते हुए LPG सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाने (LPG Cylinder Price Cut) का ऐलान किया है।जिसको लेकर महिला-बाल विकास मंत्री Smriti Irani ने कहा कि ये रक्षाबंधन पर सभी बहनों को प्रधानमंत्री मोदी का दिया गया सगुन है।साथ ही उन्होंने बताया कि ये फैसला Ujjwala Yojana के धारकों के लिए डबल धमाका है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited