Uttar Pradesh में CM Yogi का लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान जारी है | बता दें की ऑपरेशन लाउडस्पीकर 2.0 के तहत लखनऊ में मदीना मस्जिद पर लगे हुए लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है | साथ ही साथ बुलंदशहर से तय मानकों विरोध में लगे लाउडस्पीकर को मंदिर और मस्जिद दोनों जगहों से हटाया गया है |