Lucknow Love Jihad: Nidhi का धर्म बदलवाना चाहता था Sufiyan, शादी के लिए धमकाने का भी आरोप | UP News

UP Lucknow Love Jihad News: लखनऊ में 19 साल की लड़की निधि को उसके प्रेमी सूफियान पर चौथी मंजिल से नीचे फैंकने का मामला सामने आया, जिसमें लड़की की मौत हो गयी। इस मामले में बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसके मुताबिक सूफियान का परिवार निधि पर लगातार शादी का दवाब बना रहे थे। आरोप है कि सूफियान निधि का धर्म बदलवाना चाहता था और शादी के लिए धमका भी रहा था।#lucknowlovejihad #lovejihad #religiousconversion #upcrime