Lucknow का नाम बदले जाने पर भड़का विपक्ष, बोले- पहले करें काम फिर बदलें नाम
Lucknow का नाम बदलकर अब Lakhanpur, Lakshmanpur रखे जाने की खबर सामने आ रही है। जिसको लेकर विपक्ष BJP पर हमलावर नजर आ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी BJP ने कई जगहों के नाम बदलें है और अब इस पर विपक्ष ने मौजूदा सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। अब Lakhanpur के नाम से जाना जाएगा Lucknow, नाम बदलने की राजनीति पर उठे सवाल |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited