Madhya Pradesh Tiger Reserve में किसने बनाया 'शिकारी राजा' को शिकार ?
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Madhya Pradesh Panna Tiger Reserve) में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना में एक 2 वर्षीय बाघ का शव (tiger carcass) पेड़ से लटका मिला। वन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें मंगलवार रात विक्रमपुर के जंगल में एक नर बाघ के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी। बुधवार सुबह जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने जानवर को एक पेड़ से गले में क्लच वायर (आमतौर पर वाहनों में पाया जाने वाला) से लटका हुआ पाया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited