Mafia Atique की हत्या का बदला लेने वाला ट्वीट वायरल, जानिए क्या है धमकी भरा ट्वीट ?

Mafia Atique AHmed की हत्या का बदला लेने का धमकी भरा ट्वीट वायरल हो रहा है। द सज्जाद मुगल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है कि इंशा अल्लाह हालत-वक्त-सत्ता बदलेगी. फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा। हिसाब भी पूरा लिए जाएगा। बता दें कि यह ट्वीट जम्मू-कश्मीर के पूंछ से किया गया है।