Mahakal Corridor का PM Modi ने किया लोकार्पण, कहा- 'महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं'
PM Narendra Modi ने Ujjain के Mahakaleshwar Temple में Mahakal Corridor का उद्घाटन किया। इसे राष्ट्र को समर्पित करने से पहले PM Modi ने भगवान महाकाल की पूजा की। वहीं PM ने सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं है। शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है, अविस्मरणीय और अविश्वसनीय है।#pmmodi #mahakalcorridorinauguration #ujjain #madhyapradesh #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited