Maharashtra में बीते 24 घंटे में सामने आए Covid के 788 नए मामले,1 मरीज की हुई मौत
Updated Apr 9, 2023, 08:16 PM IST
Breaking News : Maharashtra में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। Maharashtra में हर दिन ताजा मामले 500 के पार आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 788 नए मामले दर्ज किये गए। कोरोना से पीड़ित 1 मरीज की मौत हुई है।