Maharashtra: Kolhapur में सैलाब में घंटों पेड़ पर फंसा रहा शख्स.. रेस्क्यू कर बचाई जान!
Updated Jul 28, 2023, 02:36 PM IST
Maharashtra के Kolhapur में भारी बारिश से आए सैलाब के बीच पेड़ पर 12 घंटे तक फंसे एक युवक का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान Disaster Management Team ने युवक की जान बचाई। बता दें पानी की तेज धार में युवक गिर गया था।