Maharashtra Politics: Delhi के NCP दफ्तर के बाहर Ajit Pawar की बगावत का विरोध, लगे पोस्टर्स, बताया 'गद्दार' !
Updated Jul 6, 2023, 03:25 PM IST
Maharashtra Political Crisis: Maharashtra सियासत में छिड़े घमासान की चिंगारी Delhi तक पहुंच चुकी है | NCP दफ्तर के बाहर पोस्टर्स लगाए गए है। जिनमें Ajit Pawar को गद्दार बताया गया है। साथ ही Praful Patel के साथ लगे सभी पोस्टर्स को भी हटाया जा रहा है।