Maharashtra के Vasai के जानी परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि उनके परिवार के सदस्य Rajesh Jani का कुछ Islamists द्वारा Brainwash किया गया और उनको हिन्दू से Muslim में परिवर्तित किया गया। परिजनों ने यह भी कहा कि राजेश जानी के बाद इस्लामवादी पूरे परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बना रहे हैं. उन्होंने स्थानीय मुसलमानों पर उन पर नजर रखने का भी आरोप लगाया है।