Maharashtra में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कहीं हुआ जलमग्न तो कहीं ढहा मकान

Maharashtra Flood News: Maharashtra में हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। भिवंडी (Bhiwandi) में भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। तो वहीं Thane में बारिश के चलते एक मकान ढह गया है।