Mahmood Madani के बयान 'ये देश मेरा भी' पर Kashish Warsi का जवाब सुनिए क्या कहा?
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी (Mahmood Madani) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में बयान दिया था की भारत देश जितना नरेंद्र मोदी (PM Modi) का है, जितना मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का है उतना ही मेरा है। जिसके पलटवार में सूफी इस्लामिक बोर्ड के सचिव कशिश वारसी (Kashish Warsi) ने कहा, 'तो किसने मना किया है की ये देश आपका नहीं है ?' देश के पीएम का तो कहना ही सबका साथ सबका विकास। '
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited