Manipur हिंसा पर करारा जवाब, सियासी रोटी सेंकने वालों को Amit Shah ने लिया आड़े हाथ !

Congress Leader Rahul Gandhi ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा लाए गए BJP के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर आज यानी बुधवार को बहस शुरू करते हुए भाजपा पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने कहा, "उन्होंने Manipur में India की हत्या की है. PM मणिपुर नहीं जाते क्योंकि वहां भारत की हत्या हुई है." Amit Shah ने इस विषय पर जवाब देते हुए कहा, ''मैं विपक्ष के दावे से सहमत हूं कि मणिपुर में जातीय झड़पें हुई हैं. मणिपुर में हिंसा शर्मनाक है, लेकिन इसका राजनीतिकरण करना और भी शर्मनाक है.''