24 जुलाई को Parliament के चल रहे Monsoon Session के दौरान विपक्ष ने Manipur Violence Incident को लेकर सदन में हंगामा किया. जिस पर बाद में Press Conference कर Union Minister Smriti Irani ने जोरदार हमला बोला और कहा कि जब सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष सदन से क्यों भाग रहा है?