Manish Sisodia से आज CBI के सवाल-जवाब, आमने सामने बैठाकर हो सकती हो पूछताछ

Manish Sisodia Arrest Latest Update: Delhi शराबकांड को लेकर Manish Sisodia की रिमांड दो दिन और बढ़ चुकी है। जिसको लेकर Sisodia से CBI के सवालों सिलसिला आज से रफ्तार पकड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि शराबकांड में पकड़े गए आन्य आरोपियों के आमने-सामने बैठाकर आज Sisodia से पूछताछ की जा सकती है।