PM Modi Mann Ki Baat 105th Episode: आज यानी की रविवार को PM Modi ने 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बात की। कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में PM ने कहा कि 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया'। साथ ही प्रधानमंत्री ने छात्रों से 26 सितंबर को Delhi में होने वाले G-20 University Connect Programme से जुड़ने की अपील भी की। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..