Manohar Murder Case पर नया खुलासा, प्रेम प्रसंग की पुलिस की थ्योरी पर परिवार का इनकार

Chamba के Manohar Lal Murder Case में पुलिस की प्रेम प्रसंग की थ्योरी पर परिवार ने इनकार किया है। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि आरोपी शरीफ खान द्वारा कब्जाई गई 15 बीघा अवैध जमीन है। बता दें 9 जून को मनोहर का शव बोरी मे मिला था।