Maratha Reservation को लेकर एक्शन में CM Shinde, लाठीचार्ज के विरोध में Jalna में तनाव
Maharashtra के Jalna में Maratha Reservation Protest में हुई हिंसा की आग अब तक थमी नहीं है। लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें 17 सितंबर तक जालना में कर्फ्यू है। वहीं मराठा आंदोलन को लेकर कई शहरों में आज बंद बुलाया गया है। मराठा आरक्षण बवाल को लेकर अब CM Shinde एक्शन में है। जिसको लेकर कैबिनेट में हालात पर बैठक की जाएगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited