Shri Krishna Janmabhoomi विवाद को लेकर मथुरा कोर्ट (Mathura Court) ने एक ऐतिहोसिक आदेश दिया है। जिस शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) के नीचे भगवान श्री कृष्ण के गर्भग्रह के संकेत मिले हैं उसके सर्वे का कोर्ट ने आदेश दिया है। इस सर्वे की वजह से मुस्लिम पक्ष ने नाराज जताई है। उनका कहना है कि बिना उनका पक्ष सुने ही कोर्ट ने यह आदेश दिया है। सवाल है कि आखिर क्यों मुस्लिम पक्ष को यह आदेश मंजूर नहीं है।#mathura#shrikrishnajanmabhoomi #shahiidgahmosquesurvey #hindinews #timesnownavbharat #tnnblive