Mathura: Shri Krishna Janambhoomi और Shahi Eidgah मामले में आज Civil जज करेगी सुनवाई

Mathura की कृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janambhoomi) और शाही ईदगाह (Shahi Eidgah) विवाद मामले में आज 10 याचिका पर एक साथ सुनवाई होनी है। बता दें सिविल जज सीनियर डिवीजन में ये सुनवाई होगी। वहीं एक अलग दावे पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनिए इस दौरान नवभारत से बातचीत में वकील Mahendra Pratap ने क्या कुछ कहा ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited