Maulana Tauqeer Raza के जहरीले बोल, सपना जिन्ना वाला !
Ittehad Millat Council (IMC) President Maulana Tauqeer Raza के विवादित बयान दिया है। उन्होंने Bulldozer की कार्रवाइ को लेकर कहा कि जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है, साथ ही कहा कि यह मेरी Modi Govt को चेतावनी है हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता। Tauqeer Raza ने कहा कि देश बंटबारे की ओर जा रहा है और 10 दिन बाद हमारी मीटिंग होगी और फिर Delhi से जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमे सभी शहरों और प्रान्तों से लोग आएंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited