Mehrauli में DDA के खिलाफ लोगों का विरोध हाई, पुलिस पर फेंकी लाल मिर्च
Delhi Mehrauli Bulldozer Action News Today | महरौली (Mehrauli) में लगातार तीसरे दिन अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। जिसके चलते लोगों में DDA के खिलाफ भारी गुस्सा है। वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर लाल मिर्च फेंकी। जिसके बाद Delhi Police एक्शन में है। साथ ही भारी सुरक्षाबल तैनात है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited