Haryana के Nuh में हुए बवाल के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है। जिसके तहत अब चिन्हित अपराधियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन जारी है। वहीं मामले में करीब 102 FIR दर्ज की गई, साथ ही 202 गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। तो वहीं सवाल है क्या योगी मॉडल ही दंगाईयों का इलाज है?