Modi सरकार के खिलाफ आज विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

Breaking News | आज 'INDIA' गठबंधन Modi सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। Congress ने सभी सांसदों को विह्विप जारी किया है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर BJP ने तंज किया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- पिछली बार विपक्ष के अविश्वास पत्र पर देश ने दिया था 330 सीटों का विश्वास इसबार BJP जाएगी 350 के पार।