Delhi Liquor Scam मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से AAP केंद्र के खिलाफ जमकर हमला कर रहे हैं। बता दें कि Central government के खिलाफ AAP का देशभर में Protest शुरू हो गया है। खबर है कि Chandigarh और Bhopal में प्रोटेस्ट तेज हो गया है। बता दें कि Manish Sisodia की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन AAP कर रही है।