Modi का एक फैसला.. Owaisi की सियासत हिल गई !

AIMIM Chief और Hyderabad MP Asaduddin Owaisi ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन (new parliament building inauguration) करने के बाद PM Modi पर तीखा कटाक्ष किया। इसे "व्यक्तिगत प्रचार" कहते हुए, ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री 'हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं।' तो बड़ा सवाल यही है कि नई संसद से राम मंदिर तक.. ओवैसी को दिक्कत क्यों?