Modi-Yogi करे देश के मुसलमानों का उत्थान, Owaisi Party क्यों हो रही इतना परेशान?

AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) का बयान सामने आया है जिसमें वह बाबर से लेकर आरंगजेब के तलवार से चलाए गए शासन की याद दिलाते हैं और 2024 में वोट बैंक के दम पर मुस्लिम शासन की उम्मीद भी लगा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यूपी में बीजेपी (BJP) के अल्पसंख्यक विभाग के राज्य मंत्री (Danish) के बारे में भी टिप्पणी की। तो सवाल है कि Modi-Yogi करे देश के मुसलमानों का उत्थान, Owaisi Party क्यों हो रही इतना परेशान?