Morbi Bridge हादसे पर भावुक हुए PM Modi, कही ये बात | PM Modi in Gujarat | Hindi News

PM Modi आज Rashtriya Ekta Diwal पर stechu of unity पहुंचे, अपने संबोधन की शुरुआत पीएम ने Morbi Bridge Collapse हादसे से की, पीएम हादसे का जिक्र करते हुए भावुक हुए, पीएम ने कहा कि मेरा करूणा से भरा मन मृतको के परिजनों का साथ है, दुख की इस वक्त सरकार परिजनों के साथ है, इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हादसे के बाद सीएम मौक के लिए रवाना हो गए है, राज्य सरकार की तरफ से एक कमेटी भी बनाई गई , राहत और बचाव के काम मे कभी कमी नहीं आएगी, देखिए पूरी ख़बर...#pmmodi #pmmodionmorbiaccident #gujaratnews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited