MP के Chhindwara में गरजे Giriraj Singh, कहा- शिव बारात क्या पाकिस्तान में निकलेगी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) ने एक बार फिर से बवाली बयान दिया है। दरअसल छिंदवाड़ा (Chhindwara) के कार्यक्रम में शिव बारात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर शिव बारात लालगांव में नहीं निकलेगी तो क्या पाकिस्तान (Pakistan) में निकलेगी।