MP के Gwalior में छात्राओं से छेड़छाड़ करता था कंडक्टर, कान में बीन बजाते हुए पुलिस स्टेशन ले गए सपेरे

Madhya Pradesh के Gwalior जिले में बस में छात्रा को छेड़ना एक कंडक्टर को महंगा पड़ गया. दरअसल छेड़छाड़ की शिकार छात्रा ने पुलिस की बेटी की पेटी में एक शिकायती पत्र डाला था. जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर बस स्टैंड पर बैठे सपेरों ने बीन बजाते हुए कंडक्टर को थाने तक पहुंचाया.