MP के Missionary School पर लगा बच्चों को कलमा पढ़ाने का आरोप, Hindu Sangathan ने की एक्शन की मांग

Madhya Pradesh के खंडवा से (Missionary School) में कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है। स्कूल पर आरोप लगा है कि बकरीद से पहले बच्चों को प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाया गया। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन (Hindu Sangathan) ने स्कूल के खिलाफ विरोध किया साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर SDM को ज्ञापन भी सौंपा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited