MP: Phool Singh Baraiya के समर्थन में Congress नेता ने मुंह पर पोती कालिख, कही ये बात !

Madhya Pradesh Assembly Election के दौरान Phool Singh Baraiya ने भाजपा को चुनौती दी थी कि इस विधानसभा में भाजपा की 50 सीट भी आ गई तो वह विधानसभा के सामने खड़े होकर अपने मुंह पर कालिख लगाएंगे . हालांकि चुनाव में BJP की बहुमत के साथ जीत हुयी . जिसके बाद उनके समर्थक ने फूल सिंह की जगह अपने मुंह पर कालिख पोती . देखिए पूरी खबर...