MP चुनाव से पहले Poster War शुरू, Bhopal में लगाए गए Kamal Nath के पोस्टर
Madhya Pradesh में चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। जहां Bhopal में Kamal Nath के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसपर 'करप्शन का हैवान' लिखा गया है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के पोस्टर को एडिट करके यें पोस्टर बनाए गए हैं। कांग्रेस BJP पर पोस्टर लगाने का आरोप लगा रही है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited