MP: चुनाव से पहले Sanjay Pathak ने अपने इलाके में करवाई वोटिंग, आज आएगा रिजल्ट
Updated Aug 25, 2023, 05:16 PM IST
Madhya Pradesh के Katni जिले के BJP MLA Sanjay Pathak चुनाव से पहले जनादेश को अजमाने के लिए खुद अपना चुनाव करवा रहे हैं। वहीं उनका कहना कि अगर उन्हें 51 फीसदी से कम वोट मिले तो फिर वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।