143 साल पुराने हादसे का शिकार हुए Morbi पुल की कहानी
गुजरात के Morbi में हादसे का शिकार हुआ झूलता केबिल ब्रिज काफी पुराना है.आजादी से पहले 1887 के आसपास इस ब्रिज का निर्माण मोरबी के तत्कालीन राजा वाघजी रावाजी ठाकोर ने करवाया था. मच्छु नदी पर बना ये ब्रिज मोरबी के लोगों का एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट था. मोरबी के शासकों के जमाने में बने इस पुल की खासियत ये थी कि जब इसका निर्माण किया गया था तो यूरोप में मौजूद सबसे आधुनिक तकनीक इसके निर्माण में इस्तेमाल हुई थी. इस वीडियो में जानिए 143 साल पुराने हादसे का शिकार हुए Morbi पुल की कहानी#Morbi #HindiNews #LatestNews
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited