Mukhtar Ansari पर UP Police की कार्रवाई जारी है। वहीं STF (Special Task Force) के CO रहे शैलेश सिंह (Shailesh Singh) चाहते हैं कि मुख्तार से जुड़े एक केस को फिर से ओपन किया जाए. 2004 में UP STF की ओर से दर्ज FIR में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी उस वक्त तत्कालीन BJP MLA Krishnanand Rai की हत्या करना चाहता था. राय के पास बुलेटप्रूफ कार थी, जिसे LMG के बिना भेदना आसान नहीं था, इसलिए मुख्तार इसे खरीदना चाहता था. देखिए पूरी खबर 'नवभारत' पर..