'Mukhtar Ansari ने कहा मैं बेगुनाह हूं'- मीडिया से बातचीत में वकील ने दी जानकारी

32 साल पुराने Awadhesh Rai Murder Case में माफिया Mukhtar Ansari को उम्रकैद की सजा हुई है। साथ ही 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें Varanasi की MP-MLA ने ये फैसला सुनाया है। इस दौरान वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि Mukhtar Ansari ने कहा मैं बेगुनाह हूं। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा ।