Mukhtar को सजा पर बोले SP Baghel- 'अब माफियाओं पर सजा का दौर शुरू हो चुका है'
Updated Apr 29, 2023, 02:39 PM IST
केंद्रीय मंत्री Satya Pal Singh Baghel ने Times Now Navbharat से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि अब माफियाओं पर सजा का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि MP-MLA कोर्ट ने Gangster Act में माफिया मुख्तार को 10 साल की सजा सुनाई है।