Mukhtar Ansari के करीबी संजीव जीवा की पिछले दिनों दिन दहाड़े कोर्ट में हुई हत्या के बाद माफिया मुख्तार को अब अपनी और अपने बेटों Abbas और Umar Ansari की जान की चिंता सता रही है। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने अलग-अलग जेलों में बंद अपने बेटे अब्बास अंसारी और बहू निकहत से बात कराने की अपील की है. अब सवाल ये उठता है की आखिर मुख्तार गैंग के खिलाफ सुपारी किसने दी है ?