Mumbai में 1993 जैसे Blast की धमकी देने वाला Nabi Yahya गिरफ्तार
Updated Jan 8, 2023, 04:24 PM IST
मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) ने मुंबई को उड़ाने की धमकी देने वाले नबी याहया (Nabi Yahya) को अरेस्ट कर लिया है। उसने मुंबई एटीएस कंट्रोल रूम पर कॉल कर 1993 के मुंबई विस्फोट जैसे धमाके शहर में करने और अगले दो महीने में यहां दंगे कराने की धमकी दी थी।