Mumbai Airport में वसूली केस में नया खुलासा, कस्टम अधिकारियों के शामिल होने का CBI ने जताया शक

Breaking News: Mumbai Airport में वसूली केस में नया मामला सामने आया है। वहीं पूरे रैकेट में एयरपोर्ट पर तैनात कुछ कस्टम अधिकारियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इस वसूली कांड में अधिकारी गूगल-पे (Google Pay) और एयरपोर्ट पर तैनात लोडर की मदद से अवैध कमाई कर रहे थे। जिसके बाद अब CBI पूरे मामले की जांच में जुट गई है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited