Mumbai: पहली बारिश में ही BMC की खुली पोल, 2 की मौत, जलभराव से अंधेरी से सब-वे बंद
Updated Jun 25, 2023, 07:38 AM IST
Mumbai के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश की वजह से नाले में बह जाने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। BMC के ओर से जारी किए बयान में कहा गया कि बारिश के चलते कई पेड़ गिर गए। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..