Mumbai के Malad से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है . इस वीडियो में एक महिला पालतू कुत्ते पर अकीदे फेकती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद कुत्ता चीखता बिलकता नज़र आया . बताया जा रहा है कि ये कुत्ता एसिड फेकने वाली महिला की बिल्लियों पर भौकता था इसलिए उसने एसिड फेक दिया .