Mumbai: Thane में Cine Wonder Mall के पास की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग

खबर के मुताबिक, Mumbai के Thane में Cine Wonder Mall के पास की एक बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में खड़ी एक CNG कार में भीषण आग लग गई। जिसके बाद पास खड़ी गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं, साथ ही उस बिल्डिंग में भी आग लग गई है। जान-माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी औपचारिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।